बुन्देली लोकगीतों के साथ हुआ श्री जगन्नाथ स्वामी महाप्रसाद का वितरण
पवई बुन्देली लोकगीतों के साथ हुआ श्री जगन्नाथ स्वामी महाप्रसाद का वितरण
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। बीते कई वर्षों से श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति के द्वारा जगन्नाथ स्वामी महाप्रसाद का वितरण रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया जाता रहा है। इसी के तहत रविवार देर रात को मां कलेही देवी मंदिर प्रांगण में श्री जगन्नाथ स्वामी महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर बुन्देली लोकगीतों का शानदार रंगारंग कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें बुंदेली लोकगीत सम्राट जित्तू खरे बादल द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गईं। यह कार्यक्रम पवई विधायक प्रहलाद लोधी के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत पन्ना अध्यक्ष श्रीमती मीना राजे, भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. अमित खरे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य धुव्र लोधी के विशिष्ट आतिथ्य एवं नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत की अध्यक्षता में मां कलेही देवी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। श्री जगदीश स्वामी महाप्रसाद का वितरण लकी ड्रॉ के माध्यम से किया गया। जिसमें मोटरसाइकिल, टीवी, पलंग पेटी, अलमारी, कूलर, साइकिल, मोबाइल, वाटर कैम्पर रहे। कार्यक्रम में नगर ही नहीं बल्कि दूसरे जिलों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और रंगारंग कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।