शेगांव : जुआ अड्डे पर छापा, हजारों का माल जब्त

दबिश शेगांव : जुआ अड्डे पर छापा, हजारों का माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-20 13:03 GMT
शेगांव : जुआ अड्डे पर छापा, हजारों का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, शेगांव(बुलढाणा)। शेगांव शहर पुलिस थाने के डीबी दस्ते ने जुआ अड्‌डे पर छापा मारकर कर माल सहित आरोपियों को पकड़ा। के पुलिस उप निरीक्षक नितीन इंगोले,  गजानन वाघमारे, पुलिस नाईक राहुल पांडे, गणेश वाकेकर,   विजय सालवे, प्रकाश गव्हांदे  शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इस बीच उन्हें जानकारी मिली कि, खलवाडी परिसर के एक मकान के पीछे स्थित टिन शेड में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। उक्त जानकारी उन्होंने थानेदार अनिल गोपाल को दी तथा उनके एवं वरिष्ठों कें आदेशानुसार तथा मार्गदर्शन में खलवाडी परिसर के उपरोक्त जगह चल रहे जुआ अड्डे पर छापा मारा। इस समय वहां नितीन विजय पिवाल (27) निवासी खलवाडी शेगांव, जयंत करणदास पिवाल (28) निवासी खलवाडी शेगांव, अभिजीत लक्ष्मण चंडालिया (29) निवासी रोकडिया नगर शेगांव, सौरव दिनेश गोयर (25) निवासी खलवाडी शेगांव, बालू शालीग्राम सरदार(52) निवासी  व्यंकटेश नगर शेगांव, अविनाश दादाराव बांगर(23) निवासी खलवाडी शेगांव, दीपक शंकर राखोंडे (28) निवासी व्यंकटेश नगर शेगांव, शिवा उर्फ शिवशंकर इंद्रभान शेगोकार (55) निवासी खलवाडी शेगांव जुआ खेलते हुए नजर आए। उनके पास से नकद सहित माल जब्त किया। मामले में पुलिस कर्मचारी गजानन वाघमारे की शिकायत पर उपरोक्त सभी के खिलाफ महाराष्ट्र जुआ प्रतिबंध अधिनियम तहत अपराध दर्ज किया है।  कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अरविंद चावरिया बुलढाणा, अप्पर पुलिस अधीक्षक श्रवण दत्त खामगांव , अमोल कोली खामगांव, शेगांव शहर थानेदार अनिल गोपाल के मार्गदर्शन में शहर पुलिस थाने के डीबी दस्ते के नितीन इंगोले, गजानन वाघमारे, पुलिस नाईक राहुल पांडे, गणेश वाकेकर,  विजय सालवे, प्रकाश गव्हांदे ने की है। आगे की जांच  नितीन इंगोले शेगांव शहर कर रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News