मध्य प्रदेश के इंदौर में दो मंजिल बिल्डिंग में लगी आग से सात लोगों की मौके पर मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे

मध्य प्रदेश मध्य प्रदेश के इंदौर में दो मंजिल बिल्डिंग में लगी आग से सात लोगों की मौके पर मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे

Bhaskar Hindi
Update: 2022-05-07 02:43 GMT
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो मंजिल बिल्डिंग में लगी आग से सात लोगों की मौके पर मौत, कई गंभीर रूप से झुलसे
हाईलाइट
  • आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है

डिजिटल डेस्क,इंदौर, आनंद जोनवार।  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया।

 

 इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक इंदौर में  दो मंजिला इमारत में लगी आग में  सात लोगों की मौत हो गई।

मध्यप्रदेश के  इंदौर में शुक्रवार देर रात दो मंजिल बिल्डिंग में लगी आग से सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कई लोगों के अति गंभीर से झुलसने की खबर है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

दमकल अधिकारी का कहना है, "आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे लगे

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम बिना देरी के मौके पर पहुंची। और आग पर काबू पा लिया।फिलहाल घायलों को एमवााय अस्तपताल में इलाज के लिए भर्ती कर दिया है। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अभी तक आग किस वजह से लगी इसका पता नहीं चल पाया है। शुरूआत जांच में आग के कारणों में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। 

Tags:    

Similar News