चांदामेटा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, एसपी ने कहा- निष्पक्षता से होगी मामले की जांच

छिंदवाड़ा चांदामेटा पुलिस पर लगे गंभीर आरोप, एसपी ने कहा- निष्पक्षता से होगी मामले की जांच

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 10:18 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। चांदामेटा थाना क्षेत्र के एक युवक ने एसपी कार्यालय में लिखित शिकायत कर चांदामेटा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़त युवक का कहना है कि उसे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देकर डेढ़ लाख रूपए वसूले गए हैं। इस मामले में एसपी विनायक वर्मा का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को एसपी कार्यालय में की गई शिकायत में पीडि़त युवक के साथ युवती का नाम भी शामिल है। शिकायत में बताया गया है कि पुलिस ने उसे थाने में बैठाया था। फिर बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर पहले १ लाख रुपए लिए, फिर उसकी मां व दादी से ६५ हजार रुपए मांगे। वहीं सूत्रों की माने तो प्रेम विवाह के बाद हुई तकरार के चलते मामला पुलिस के पास पहुंचा था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। एसपी कार्यालय में की गई लिखित शिकायत को एसपी विनायक वर्मा ने गंभीरता से लिया है।

Tags:    

Similar News