दिल्ली की जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के चलते सुरक्षा बढ़ी, ड्रोन की मदद से इलाके में निगरानी जारी
दिल्ली दिल्ली की जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के चलते सुरक्षा बढ़ी, ड्रोन की मदद से इलाके में निगरानी जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के चलते भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है, पिछले शुक्रवार को हुए प्रदर्शन के मद्देनजर इस बार एहतिहातन पुलिस बल मौजूद है। वहीं ड्रोन की मदद से पुलिस पूरे इलाके में नजर बनाए हुए है।
पैगंबर पर नुपुर शर्मा की विवादित बयान देने के बाद लोगों में नारजगी बनी हुई थी, जिसके बाद कई जगहों पर पिछले शुक्रवार हिंसा देखने को मिली और नुपुर शर्मा की गिऱफ्तारी की मांग की गई। दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ने के बाद प्रदर्शन हुआ और काफी भीड़ भी इखट्ठा हो गई थी।
हालांकि जामा मस्जिद में करीब 20 मिनट तक यह प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद इखट्ठा हुए सभी लोग अपने अपने घर की ओर बढ़ गए। बढ़ते विवाद के बीच पुलिस ने इस बार पहले से ही तैयारी कर रखी और इलाके पर नजर बनाए हुए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.