घर के दरवाजे पर खड़ी छात्रा का मोबाइल ले भागा लुटेरा
घर के दरवाजे पर खड़ी छात्रा का मोबाइल ले भागा लुटेरा
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रविवार की दोपहर एक साथ कई लूट की वारदातों का खुलासा करने वाली पुलिस को बेखौफ लुटेरों ने रात 9 बजे ही नई चुनौती दे दी। मदन महल थाना क्षेत्र स्थित अग्रवाल कालोनी में रात 9 बजे घर के दरवाजे पर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रही एक छात्रा के हाथ से लुटेरा मोबाइल छीनकर भाग निकला। आवाजें सुनकर मोहल्ले वाले सक्रिय भी हुए, लेकिन लुटेरा अँधेरे और गलियों में कहाँ गायब हो गया, किसी को पता नहीं चला। सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच गई, चारों तरफ नाकाबंदी की गई, लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पाई। मदन महल थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि अग्रवाल कालोनी निवासी कोमल अग्रवाल 17 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात करीब 9 बजे उसके मोबाइल पर एक सहेली का कॉल आया था। जिससे बात करने के लिए वह घर के दरवाजे पर खड़ी हुई थी।
लेकिन तभी एक युवक दौड़ता हुआ उसके पास पहुँचा और उसके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग निकला। मोबाइल छीनकर जैसे ही युवक भागा, कोमल चिल्लाते हुए उसे पकडऩे के लिए दौड़ी। कोमल की आवाजें सुनकर मोहल्ले के युवक भी आए, लेकिन युवक एक गली के अंदर से कहाँ गायब हो गया, कुछ पता नहीं चला।
पापा ने दिया था गिफ्ट, फूट-फूटकर रोई कोमल -
12वीं कक्षा की छात्रा कोमल से लूटे गए मोबाइल की कीमत 30-32 हजार रुपए थी, कोमल ने पुलिस को बताया कि कुछ ही दिन पूर्व उसके पापा ने ऑनलाइन वेबसाइट से उसे नया मोबाइल खरीदकर दिया था। जिसका उपयोग व पढ़ाई के लिए इंटरनेट के लिए करती थी। मोबाइल लुटने के बाद कोमल काफी देर तक फूट-फूटकर रोती रही।
शोहदों पर नजर रखेगी कोड रेड टीमें - नवरात्र के दौरान महिलाओं-युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़ की रोकथाम के लिए सभी कोड रेड टीमों को सुबह और शाम के पहरों में सतत पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा महिला आरक्षकों की टीमें भी प्रमुख मंदिरों के आसपास तैनात की जा रहीं हैं।