रेत घाटों को पर्यावरण समिति की मंजूरी का इंतजार 

गोंदिया रेत घाटों को पर्यावरण समिति की मंजूरी का इंतजार 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-03 11:47 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, गोंदिया । जिले के रेत घाटों की नीलामी प्रक्रिया को केंद्रीय व राज्य पर्यावरण समिति की मंजूरी की प्रतीक्षा हैं। हालांकि, जिले के 33 रेत घाटों की नीलामी के लिए जिलास्तर से सभी प्रक्रिया पूर्ण कर अंतिम मंजूरी के लिए पर्यावरण विभाग के पास फाइल प्रस्तुत की गई है। लेकिन पर्यावरण विभाग द्वारा अभी तक रेत घाटों की नीलामी के लिए मंजूरी नहीं दी गई है। वर्तमान में रेत घाट बंद होने से रेत के भाव आसमान छू रहे हैं। मजबूरन लोग निर्माण कार्य के लिए चौगुने दाम देकर रेत खरीदी कर रहे हंै। यहां बता दें कि गोंदिया जिले से वैनगंगा, बाघ नदी, चुलबंद नदी प्रवाहित है।  इन नदियों के जलपात्रों में उच्च दर्जे की रेती संग्रहित होती है। जिले में 63 रेती घाटों का सर्वे किया गया। जिनमें से 33 रेती घाटों की नीलामी प्रक्रिया के लिए फाइल तैयार की गई है। लेकिन पर्यावरण विभाग द्वारा अभी तक रेती घाटों की नीलामी के लिए मंजूरी नहीं दी गई है। 


 

Tags:    

Similar News