तहसील हंडिया अंतर्गत ग्रामों में रोस्टर अनुसार किया जाएगा सैंपल का एकत्रीकरण!
तहसील हंडिया अंतर्गत ग्रामों में रोस्टर अनुसार किया जाएगा सैंपल का एकत्रीकरण!
डिजिटल डेस्क | हरदा तहसीलदार हंडिया श्रीमती अर्चना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील हंडिया अंतर्गत कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिये तहसील हंडिया अंतर्गत ग्रामों में स्वास्थ्य दल द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से सेम्पल एकत्र किये जाने हेतु दिनांकवार रोस्टर जारी किया गया है।
उन्होंने समस्त पटवारियो को आदेशित किया है कि रोस्टर अनुसार निर्धारित दिनांक से पूर्व प्रभार के ग्रामों में ग्राम कोटवार के माध्यम से उक्त आशय की मुनादी करायें कि ग्राम में जिस किसी भी ग्रामीण को कोरोना महामारी संबंधित लक्षण महसूस हो रहे है, वे निर्धारित दिनांक को स्वास्थ्य दल के समक्ष सेम्पल एकत्र किये जाने हेतु उपस्थित रहें।
श्रीमती शर्मा समस्त पटवारियों को निर्देशित किया है कि रोस्टर अनुसार निर्धारित दिनांक को अपने प्रभार के ग्राम में ग्राम कोटवार के साथ उपस्थित होकर सेम्पलिंग के कार्य में स्वास्थ्य टीम का सहयोग करें।