साईं दर्शन के लिए साईंभक्तों को मिलेगा ऑफलाइन पास

साईं मंदिर ट्रस्ट का निर्णय साईं दर्शन के लिए साईंभक्तों को मिलेगा ऑफलाइन पास

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-17 09:31 GMT
साईं दर्शन के लिए साईंभक्तों को मिलेगा ऑफलाइन पास

डिजिटल डेस्क, शिर्डी । कोरोना के मद्देनजर शिर्डी के साईंबाबा का मंदिर भक्तो के लिए बंद था,लेकिन कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद प्रदेश सरकार ने कुछ नियमों और शर्तों के साथ मंदिर भक्तों के लिए खुला करने का निर्णय लिया जिसके बाद साईं दर्शन के लिए  सिर्फ ऑनलाइन पास होने पर ही दर्शन दिए जा रहे थे, लेकिन ऑनलाइन प्रणाली में बड़ी दिक्कतें आने के कारण श्रद्धालुओं को साईं के दर्शन के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था और कई भक्त बाहर से कलश दर्शन कर लौट रहे थे।

 दो दिन पूर्व ऑनलाइन पास के लिए भुगतान करने पर भी भक्तों को पास न मिलने से बड़ा हंगामा हुआ और श्रद्धालुओं ने साई मंदिर के प्रवेशद्वार पर आंदोलन शुरू किया जिसके बाद पुलिस अधिकारी ने समझौता कर बुकिंग किए हुए भक्तों  को दर्शन व्यवस्था की थी| इस मामले के बाद साईबाबा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष काले ने भक्तों की असुविधा को देखते हुए अहमदनगर के जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र भोसले के पास ऑफलाइन दर्शन व्यवस्था करने और भोजनालय फिर से शुरू करने की मांग की ।  जिलाधिकारी भोसले ने बैठक लेकर रोजाना 10 हजार साई भक्तों को ऑफलाइन दर्शन और 15 हजार भक्तों को ऑनलाइन दर्शन व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं,इस निर्णय से साईभक्तो को राहत मिलेगी|  भोजनालय शुरू करने संदर्भ में कोई निर्णय नही हो पाया है| संस्थान के चार भक्त निवास श्रीराम पार्किंग और बस स्टैंड पर ऑफलाइन पास की व्यवस्था की गई है

रोजाना 25 हजार भक्त कर सकेंगे साईं दर्शन
ऑनलाइन पास को लेकर साईंभक्तों की असुविधा को देखते हुए,जिलाधिकारी की सूचना के अनुसार साईंबाबा संस्थान ने  17 नवंबर से रोजाना 10 हजार साईंभक्तों को ऑफलाइन पास उपलब्ध कराने का फैसला किया है,फिलहाल सभी 10 हजार पास फ्री होंगे और भक्तों की संख्या के अनुसार कितने पास फ्री होंगे और कितने पेड पास होंगे इसका निर्णय लिया जाएगा, वर्तमान में 15 हजार ऑनलाइन और 10 हजार ऑफलाइन ऐसे कुल मिलाकर 25 हजार साईभक्तों को रोजाना दर्शन की व्यवस्था साईबाबा संस्थान द्वारा की गई है । - भाग्यश्री बानायत  मुख्य कार्यकारी अधिकारी साईंबाबा संस्थान,शिर्डी

Tags:    

Similar News