आरटीई : 167 बच्चों का एडमिशन रद्द , गूगल मैपिंग में खरे नहीं उतरे

आरटीई : 167 बच्चों का एडमिशन रद्द , गूगल मैपिंग में खरे नहीं उतरे

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-18 07:42 GMT
आरटीई : 167 बच्चों का एडमिशन रद्द , गूगल मैपिंग में खरे नहीं उतरे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। आरटीई प्रवेश प्रक्रिया अंतर्गत लॉटरी निकाल कर चयन किए गए विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है। कमेटी के पास प्राप्त 222 विद्यार्थियों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन करने पर 167 विद्यार्थियों का गूगल मैपिंग कसौटी पर खरा नहीं उतरने से उनके प्रवेश निरस्त किए गए हैं। पात्र ठहराए गए 65 विद्यार्थियों का प्रवेश का रास्ता साफ कर दिया गया है। उन्हें 18 अप्रैल को संबंधित स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। निरस्त किए गए विद्यार्थियों को दोबारा लॉटरी में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसलिए हुए निरस्त
पहले राउंड में 1 किलोमीटर के दायरे में आने वाले विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया शुरू की गई है। स्कूल से विद्यार्थी के घर का अंतर 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर रहने वालों के आवेदन निरस्त किए गए हैं। वहीं, आवेदन में दिया गया अंतर और गूगल मैपिंग में दिखा जा रहा अंतर कसौटी पर खरा नहीं उतरने वाले, जिन बच्चों के नाम सरल प्रणाली में पहले से रजिस्टर्ड हैं। ऐसे  तथा अन्य दस्तावेजों में खामियों के चलते आवेदन निरस्त किए जाने की जानकारी मिली है। वेरिफिकेशन कमेटी की बैठक में शिक्षणाधिकारी उमेश राठौड़, विस्तार अधिकारी भास्कर झोड़े, ज्योत्सना हरडे, शाहिद शरीफ तथा अन्य उपस्थित थे।

 

Tags: