चंद्रपुर परिमंडल में 502 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया

कनेक्शन काटने की चेतावनी चंद्रपुर परिमंडल में 502 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-24 12:18 GMT
चंद्रपुर परिमंडल में 502 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर।  महावितरण की आय का लगभग 80 प्रतिशत राशि बिजली खरीदी पर खर्च होने से नियमित बिजली आपूर्ति शुरू रखने के लिए बिजली बिल आय का एकमात्र उपाय है। इसलिए घरेलू, औद्योगिक, व्यावसायिक और कृषि उपभोक्ताओं से बिजली बिल समय पर अदा करना चाहिए क्योंकि आज महावितरण के लगभग 502 करोड़ रुपए का बिल बकाया होने से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। इसमें पथदीप के 232 और कृषिपंपों का 269 करोड़ बकाया है।चंद्रपुर परिमंडल में चंद्रपुर एवं गड़चिरोली जिले को मिलाकर घरेलू ग्राहकों का बकाया 16 करोड़ 17 लाख, वाणिज्यिक  5 करोड़ 43 लाख, औद्योगिक  7 करोड़ 8 लाख, ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति 3 करोड़ 12 लाख, शासकीय कार्यालय व अन्य ग्राहकों का बकाया 4 करोड़ 93 लाख, ग्रामीण व शहरी स्ट्रीट लाइट का बकाया 196 करोड़ 19 लाख ऐसे कुल 232 करोड़ 12 लाख और  कृषि पंपों का बकाया 269 करोड़ 12 लाख हो गया है। कुल मिलाकर 502 करोड़ 4 लाख का बकाया चंद्रपुर परिमंडल में है और बिल वसूली के लिए कर्मचारी, अधिकारी मैदान में उतरे हैं। बिल न अदा करने वालों का कनेक्शन काटा जा रहा है।
चंद्रपुर जिले के 12 हजार 200 कृषि उपभोक्ताओं द्वारा 5 से 10 वर्षों से 64 करोड़ 29 लाख का भुगतान नहीं किया गया है। चंद्रपुर जिले में घरेलू उपभोक्ताओं का बकाया 11 करोड़ 43 लाख, व्यवसायिक 4 करोड़ 72 लाख, औद्योगिक 5 करोड़ 76 लाख, ग्रामीण एवं शहरी जलापूर्ति 2 करोड़ 81 लाख, शासकीय कार्यालयों एवं अन्य उपभोक्ताओं का बकाया 2 करोड़ 27 लाख है। ग्रामीण और शहरी स्ट्रीट लाइट का बकाया 99 करोड़ 95 लाख घरों और कृषि पंपों का बकाया 186 करोड़ 49 लाख तक पहुंच गया है। चंद्रपुर जिले में 313 करोड़ 43 लाख के बकाया है। महावितरण को ग्राहकों से मिलने वाली बिजली बिल के पैसे आय का एकमात्र स्रोत है। बिल के माध्यम से कंपनी बिजली खरीदी के पैसे, कर्मचारियों का वेतन और बिजली प्रकल्प का खर्च पूरा करती है। उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति करने के लिए महावितरण को बिजली खरीदने के लिए रुपए लगते है। इसलिए सभी घरेलू, वाणिज्यिक, औद्योगिक, शासकीय कार्यालय,  जलापूर्ति योजना एवं स्ट्रीट लाइट के साथ-साथ कृषि ग्राहक महावितरण की वित्तीय स्थिति को देखते हुए सहयोग की अपील मुख्य अभियंता सुनील देशपांडे ने की है।
 

Tags:    

Similar News