आरपीआय-सेक्युलर की टीम खैरलांजी पहुंची
आदरांजलि आरपीआय-सेक्युलर की टीम खैरलांजी पहुंची
Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-04 05:13 GMT
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मानवता को शर्मशार करने वाली घटना भंडारा के खैरलांजी गांव में घटित हुए 15 वर्ष बीत गए है। प्रत्येक वर्ष की तरह 29 सितंबर को नागपुर की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया-सेक्युलर की टीम विदर्भ अध्यक्ष दिनेश अंडरसहारे के नेतृत्व में खैरलांजी गांव में पहुंची। गाँव में शांति थी चारों तरफ सिर्फ पुलिस थी। भैय्यालाल का घर उजड़ा हुआ था, जैसे 15 वर्ष पहले भोतमांगे परिवार को जातीयवादियों ने उजाड़ दिया था। घर के नाम पर सिर्फ एक पलंग बचा है, जिसमे भोतमांगे परिवार के मृतकों और बुद्ध, बाबासाहब की फोटो रखी हुई है। इन फोटोज पर आरपीआय-सेक्युलर की टीम ने माल्यार्पण कर मौन रखकर आदरांजलि दी। टीम में आरपीआय-सेक्युलर नागपुर शहर के अध्यक्ष इंजी. अभिजीत मेश्राम, अमर सूर्यवंशी, विपिन, रत्नमाला गणवीर थी।