टिमरनी ब्लॉक में पंच सरपंच निर्वाचन हेतुआर.ओ. व ए.आर.ओ. नियुक्त!

सरपंच निर्वाचन टिमरनी ब्लॉक में पंच सरपंच निर्वाचन हेतुआर.ओ. व ए.आर.ओ. नियुक्त!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-28 11:22 GMT
टिमरनी ब्लॉक में पंच सरपंच निर्वाचन हेतुआर.ओ. व ए.आर.ओ. नियुक्त!

डिजिटल डेस्क | हरदा आगामी दिनों में होने वाले आम निर्वाचन 2021-22 के लिये रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर्स की नियुक्ति की गई है। जारी आदेश अनुसार जनपद पंचायत टिमरनी अंतर्गत पंच एवं सरपंच निर्वाचन के लिये भी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ग्राम पंचायत करताना, रूदलाय, गुल्लास, गोंदागांवकला, सन्यासा, नौसर, गोदड़ी व नयागांव के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन करताना में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री आर.के. सोनी को नियुक्त किया गया है।

इसी तरह छिपानेर, तजपुरा, लछौरा, भवरास, गोंदागांवखुर्द, कुहीग्वाड़ी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन तजपुरा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख हरदा श्री नागोराव पंडागरे को नियुक्त किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत पोखरनी, बाजनिया, अहलवाड़ा, चारखेड़ा, बरकला, निमाचाखुर्द, खिड़की, भायली व मनियाखेड़ी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र कार्यालय जनपद पंचायत टिमरनी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक टिमरनी डॉ. अंजली चौधरी को नियुक्त किया गया है। सोडलपुर, आलमपुर, सोहागपुर, दूधकच्छ, पानतलाई, छिदगांवतमोली, गाढ़ामोढ़खुर्द, फुलड़ी व सौताड़ा के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन सोडलपुर में जमा किये जायेंगे।

इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री बी.एस. तोमर को नियुक्त किया गया है। टेमागांव, भादूगांव, कपासी, डोलरिया, सिरकम्बा, नांदवा व उंद्राकच्छ के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन टेमागांव में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री ए.के. कुण्डल को नियुक्त किया गया है।छिंदगांवमेल, पिपल्याकला, रायबोर, बघवाड़, बिच्छापुर, सामरधा व धौलपुरकला के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन छिंदगांवमेल में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री मधुवन उरमलिया को नियुक्त किया गया है। ग्राम पंचायत रहटगांव, नजरपुरा, झाड़बीड़ा, पांडरमाटी, छिरपुरा, कासरनी, आमसागर, खमगांव, बड़वानी व बोथी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र नायब तहसीलदार न्यायालयरहटगांव में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार रहटगांव सुश्री रश्मि उईके को नियुक्त किया गया है।

बोरी, कायरी, टेमरूबहार, राजाबरारी, लोधीढाना, पटियाकुआ व कचनार के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बोरी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में पशु चिकित्सक डॉ. श्री धर्मेन्द्र यादव को नियुक्त किया गया है। कायदा, केली, रवांग, डेहरिया, बोरपानी, मालेगांव व चन्द्रखाल के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन कायदा में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहायक यंत्री जनपद पंचायत श्री सुनील कुमार शुक्ला को बनाया गया है। बड़झिरी, बंशीपुरा, बांसपानी, लाखादेह व रातामाटी के पंच व सरपंचों के नाम निर्देशन पत्र ग्राम पंचायत भवन बड़झिरी में जमा किये जायेंगे। इसके लिये सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपयंत्री जल संसाधन विभाग टिमरनी श्री रोहित सोनी को बनाया गया है।

Tags:    

Similar News