कल से नियमित चलेगी रीवा-इतवारी, एक्सप्रेस को सोमवार को स्पेशल नंबर 01756 से चलाया
सिवनी कल से नियमित चलेगी रीवा-इतवारी, एक्सप्रेस को सोमवार को स्पेशल नंबर 01756 से चलाया
रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को भी सोमवार को स्पेशल नंबर 01756 से चलाया गया। 24 डिब्बों की यह गाड़ी कल बुधवार से अपने निर्धारित नंबर से इतवारी से रवाना होकर नियमित संचालित होगी। नियमित गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस इतवारी से हर बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व सोमवार को शाम 05:30 बजे छूटकर रात 10:02 बजे सिवनी, अगली सुबह 04:05 बजे जबलपुर व सुबह 08:20 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह नियमित गाड़ी संख्या 11756 हर मंगलवार, गुरूवार, शुक्रवार व रविवार को रीवा से शाम 05:20 बजे छूटकर रात 09:40 बजे जबलपुर, तड़के 03:39 बजे सिवनी व सुबह 08:40 बजे इतवारी पहुंचेगी। रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को सतना, मैहर, कटनी, नैनपुर, चौरई, छिंदवाड़ा, सौंसर व सावनेर में भी स्टापेज दिया गया है।
यात्रियों में रहा भारी उत्साह
ट्रेन में यात्रा करने बस से सुबह सिवनी आया था। अब ट्रेन में वापस केवलारी जा रहा हूं। बहुत अच्छा लग रहा है।
- गया प्रसाद यादव, यात्री
....
सिवनी से केवलारी की यात्रा कर रहे हैं। अब ट्रेन शुरू हो गई है तो बस के मुकाबले यात्रा आसान हो जाएगी।
- दुर्गा पंचेश्वर, यात्री
........
लंबे समय से ट्रेनें शुरू होने की राह देख रहे थे। प्रधानमंत्री व सांसद का ट्रेन शुरू करने के लिए बहुत आभार।
- राजकुमार पटले, यात्री
.....
पहली बार शुरू हुई ट्रेन में यात्रा कर बहुत अच्छा लग रहा है। लंबे समय से ट्रेन प्रारंभ होने का इंतजार कर रही थी।
- गीता यादव, यात्री
.......
ट्रेन चलने की खुशी में पहले सफर को यादगार बनाने के लिए सिवनी से भोमा की यात्रा कर रहा हंू।
- गणेश टेंभरे, यात्री
......
परिवार के अन्य सदस्यों के साथ केवलारी जा रहे हैं। ट्रेनें चालू हो जाने से जिलेवासियों को काफी राहत मिली है।
- प्रिया पंचेश्वर, यात्री