हर्षोल्लास के साथ पवई में मनाया गया गणतंत्र दिवस
पवई हर्षोल्लास के साथ पवई में मनाया गया गणतंत्र दिवस
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। पवई नगर में गरिमामयी तरीके से 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। नगर के विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। नगर परिषद में नगर अध्यक्ष बसंत दहायत, तहसील कार्यालय में एसडीएम भारती मिश्रा, अरण्य भवन में एसडीओ फॉरेस्ट कल्पना तिवारी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा ध्वजारोहण किया गया। वहीं महाराजा छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य ध्वजारोहण जनपद पंचायत पवई अध्यक्ष श्रीमती मोहनी आनंद मिश्रा द्वारा किया गया। इसके साथ ही मुख्य अतिथि के द्वारा कारगिल शहीद धर्मपत्नी श्रीमती राधा सिंह का शाल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया। तत्पश्चात नगर के 15 स्कूलों के छोटे-बड़े भैया-बहिनों के द्वारा देशभक्ति पूर्ण धार्मिक गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष मोहनी आनंद मिश्रा, नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, नगर परिषद उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, जिला महामंत्री दीपेंद्र सिंह परमार मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, एसडीएम श्रीमती भारती मिश्रा, तहसीलदार श्रीमती ज्योति राजपूत, एसडीओपी सौरभ रत्नाकर, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी.एस. बुंदेला, विकासखंड अकादमिक समन्वयक रघुवीर तिवारी, खंड चिकित्सा अधिकारी एम.एल. चौधरी, पुष्पेंद्र पटेल, कान्हु राजा सहित जनप्रतिनिधिगण शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थीगण मौजूद रहे।