Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर मुंबई 

Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर मुंबई 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-01-25 16:07 GMT
Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका, हाई अलर्ट पर मुंबई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गणतंत्र दिवस के मौके पर मुंबई में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर महानगर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है। खुफिया विभाग से मिले अलर्ट के चलते महानगर के शिवाजी पार्क इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और यहां आगामी 22 फरवरी तक ड्रोन व पैराग्लाइडर उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। इस क्षेत्र में किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए एहतियात के तौर पर पुलिस ने 144 धारा भी लगाई है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है। 

असामाजिक तत्व ड्रोन, पैराग्लाइडर व रिमोट के जरिए उड़ाए जाने वाले छोटे विमान व अन्य उपकरणों का इस्तेमाल करके किसी हमले को अंजाम न दे सके इसके लिए, यहां पर 22 फरवरी तक ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगाई गई है। मुंबई आयुक्त के कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।

Tags: