एक महीने के भीतर करें नजूल पट्टों का नवीनीकरण

जिलाधिकारी बोले एक महीने के भीतर करें नजूल पट्टों का नवीनीकरण

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-02 07:50 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में कुल 10 हजार 807 नजूल पट्टे है।ं इसमें से करीब 9 हजार नजूल पट्टों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। जिलाधिकारी  विपिन इटनकर ने चेतावनी दी कि एक महीने के भीतर इन नजूल पट्टों का नवीनीकरण नहीं किया, तो यह जगह नजूल में जमा करेगी। नजूल पट्टे का नवीनीकरण करने के लिए दस्तावेज पेश करना जरूरी है। किराया पट्टा, इसके पूर्व का रिन्यूअल किराया पट्टा, आखिव पत्रिका, संपत्ति पत्रक, नगर भूमापन कार्यालय का मुहर लगा मूल नजूल खसरा, नगर भूमापन कार्यालय की मुहर लगा मूल चौकशी पंजी (मुळ) - नजूल भूभाड़ा की रसीद, 100 रुपए के स्टैंप पेपर पर शपथपत्र, एनआेसी आदि जरूरी है। सहधारक का सम्मतिपत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड) की जेराक्स लगाना है। जिलाधीश कार्यालय में भूसंपादन व नजूल पट्टे के संबंध में बैठक हुई। बैठक में उपजिलाधीश सुजाता गंधे तथा दीपमाला चौरे और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
 

Tags: