नलकूप खनन कराकर दूर करें पानी की समस्या
सिवनी नलकूप खनन कराकर दूर करें पानी की समस्या
बढ़ती गर्मी में पानी की आ रही समस्या को लेकर कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने अधिकारियों से कहा है कि जहां पानी की अधिक समस्या है वहां पर नलकूप खनन कराएं। सोमवार को जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार जल जीवन मिशन के सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता से समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। गर्मी को लेकर ग्रामवार समीक्षा करते हुए पेयजल आपूर्ति के लिए जरूरी व्यवस्थाएं, नलकूप खनन आदि किए जाएं। उन्होंने एकल योजनाओं के क्रियांवयन तथा ग्रीष्मकाल में ग्राम की पेयजल समस्या के निराकरण के लिए किए गए नलकूप खनन की भी संख्यात्मक समीक्षा की। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नल जल योजनाओं के क्रियांवयन में विद्युत आपूर्ति की कहीं भी समस्या न आए। समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने पीएचई और जल निगम के अधिकारियों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत एकल एवं समूह नल जल योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।