एक आरोपी की रिमांड बढ़ी, एक को भेजा जेल, फरार आरोपी की तलाश में अहिरगांव में पुलिस की दबिश
सतना एक आरोपी की रिमांड बढ़ी, एक को भेजा जेल, फरार आरोपी की तलाश में अहिरगांव में पुलिस की दबिश
- कार्रवाई के दौरान आरोपी रंजीत कुशवाहा भाग निकला था।
डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना क्षेत्र के कृपालपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान से 17 लाख की अवैध शराब, रैपर, होलोग्राम के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी शिवम उर्फ पिंटू विश्वकर्मा पिता धर्मेंद्र (25) निवासी पडख़़ुरी थाना रामपुर बाघेलान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर एक दिन की रिमांड बढ़वा ली। वहीं संदीप साकेत पिता सूर्यभान (20) निवासी जुड़मनिया जिला रीवा को जेल भेज दिया गया।
टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी शिवम पूरे मामले की अहम कड़ी है, जिसने पूछताछ में फरार साथी रंजीत कुशवाहा के सही ठिकाने का भी खुलासा कर दिया है। पहले बदमाशों ने बताया था कि रंजीत सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के भुमकहर का रहने वाला है। मगर जब वहां दबिश दी गई तो उस नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला, ऐसे में सख्ती से सवाल जवाब किए गए तब आरोपी शिवम ने तीसरे साथी के असली ठिकाने अहिरगांव का पता बता दिया। तब पुलिस टीम उसे लेकर अहिरगांव भी गई पर आरोपी हाथ नहीं आया।
ये है मामला:- उल्लेखनीय है कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कृपालपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एक मकान में रविवार की रात को छापा मारकर शिवम उर्फ पिंटू विश्वकर्मा और संदीप साकेत को गिरफ्तार करते हुए 230 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब के साथ ही 571 होलोग्राम, रैपर, चेकबुक, 2 बाइक और 2 मोबाइल समेत 19 लाख 87 हजार का सामान जब्त कर लिया था। कार्रवाई के दौरान आरोपी रंजीत कुशवाहा भाग निकला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड मंजूर कराई थी। वहीं बरामद होलोग्राम को भोपाल स्थित सप्लायर कंपनी और शराब का सैंपल फारेंसिक लैब सागर भेजा गया है।