कोरोना के विरूद्ध लडाई में वांलेटियर्स/स्वयंसेवकों को जोडकर जनजागरूकता अभियान मैं कोरोना वांलेटियर/स्वयंसेवकों का पंजीयन!

कोरोना के विरूद्ध लडाई में वांलेटियर्स/स्वयंसेवकों को जोडकर जनजागरूकता अभियान मैं कोरोना वांलेटियर/स्वयंसेवकों का पंजीयन!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-04-12 09:40 GMT

डिजिटल डेस्क | श्योपुर योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग भोपाल द्वारा कोरोना विरूद्ध लडाई में वांलेटियर्स/स्वयंसेवकों को जोडकर जन जागरूकता अभियान का संचालन करने की दिशा में प्रदेश के कलेक्टर्स को निर्देश जारी किये है। प्रमुख सचिव श्री गुलशन बामरा द्वारा जारी निर्देशों में कहा है कि कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के साथ समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा ‘‘मैं कोरोना वांलेटियर अभियान‘‘ प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।

जिसमें अंतर्गत कोरोना वांलेटियर/स्वयंसेवकों का पंजीयन 04 श्रेणियों में विभाजित किया है। यह पंजीयन वैक्सीनेशन स्वयंसेवक, चिकित्सा सुविधा स्वयंसेवक, मास्क जागरूकता स्वयंसेवक, मोहल्ला टोली संगठन स्वयंसेवक के रूप में राज्य शासन के पोर्टल mp.mygov.in, http://mapit.gov.in/covid-19 एवं सीएम हेल्पलाइन 181 पर कराया जा सकता है।

Tags:    

Similar News