केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण जारी

पन्ना केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा-1 में प्रवेश के लिए पंजीकरण जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-30 07:04 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,पन्ना। केंद्रीय विद्यालय पन्ना में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 27 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू हो गया है। पंजीयन 17 अप्रैल को शाम 7 बजे तक होगा। प्रवेश के लिए छात्र-छात्रा की आयु 31 मार्च 2023 की स्थिति में न्यूनतम 6 वर्ष होना जरूरी है। कक्षा-2 और ऊपर की कक्षाओं में स्थान रिक्त होने पर प्रवेश मिल सकेगा। इसके लिए 3 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 12 अप्रैल को शाम 4 बजे तक ऑफलाइन मोड द्वारा पंजीकरण कराया जा सकता है। केन्द्रीय विद्यालय पन्ना के प्राचार्य विद्याचरण चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया है कि नवीन प्रकिया के तहत अब कलेक्टर और सांसद कोटा समाप्त कर दिया गया है। प्रवेश संबंधी विस्तृत विवरण विद्यालय की वेबसाइट और एंड्रॉयड मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है।

Tags:    

Similar News