अपनी सरकार के पुलिस प्रशासन खिलाफ धरने पर बैठे रामानुजगंज विधायक, एसपी को दंगाई बताकर लगवाए पोस्टर
छत्तीसगढ़ अपनी सरकार के पुलिस प्रशासन खिलाफ धरने पर बैठे रामानुजगंज विधायक, एसपी को दंगाई बताकर लगवाए पोस्टर
डिजिटल डेस्क, रायपुर। कांग्रेस के रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह अपनी ही सरकार के पुलिस प्रशासन के खिलाफ न सिर्फ धरने पर बैठे बल्कि एनएच 343 पर शहर वासियों को साथ लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया। वे बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के एसपी और थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर न सिर्फ विरोध जता रहे हैं, बल्कि कोतवाली थाने के बाहर लगे बोर्ड और अन्य स्थानों पर एसपी मोहित गर्ग के पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टर्स मेंं लिखा था- दंगाई एसपी को बर्खास्त करो। गौरतलब है कि बुधवार को किसी बात को लेकर शिक्षक अमित सिंह और ग्राम बडक़ी महरी पटवारी हामिद रजा के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक अमित सिंह ने रात में ही अपने 7 साथियों को फोन कर बुलाया और मारपीट कर दी। जिसके बाद 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
घटना के विरोध में विधायक व उनके समर्थक आरोपियों का जुलूस निकालना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करने दिया गया। इसससे नाराज विधायक समर्थकों ने कोतवाली थाने के बाहर लगे बोर्ड और अन्य स्थानों पर एसपी मोहित गर्ग के पोस्टर लगा दिए। विधायक बृहस्पत सिंह का कहना है कि मैंने एसपी को 3 बार फोन लगाया, इसके बावजूद वे धरना स्थल पर नहीं पहुंचे। जिला मुख्यालय में पुलिस विभाग के सारे आला अफसर रहते हैं, इसके बावजूद ऐसी घटना हो जाना पुलिस विभाग की बड़ी नाकामी है। इस पूरे मामले में अपराधियों को पुलिस द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।