मांगों लेकर निकाली रैली,लगाए नारे कोटवार संघ का प्रदर्शन जारी

मध्य प्रदेश मांगों लेकर निकाली रैली,लगाए नारे कोटवार संघ का प्रदर्शन जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-16 10:39 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, सिवनी/छपारा। प्रदेश संगठन के आव्हान पर कोटवारों का प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा। तहसील कोटवार संघ ने तहसील कार्यालय परिसर के गेट के समीप अपनी कलेक्टर रेट पर वेतन दिए जाने और सेवा खाते की भूमि का मालिकाना हक पाने के लिए काम बंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

कोटवारों के बुधवार को  रैली निकाल अपना विरोध प्रदर्शन जताया। रैली तहसील कार्यालय के सामने से मुख्य मार्ग होते हुए नगर के बस स्टैंड परिसर, शंकर मढिय़ा होते हुए बाजार झंडा चौक तक पहुंचने के बाद वापस धरना स्थल पर पहुंची। ज्ञात हो कि बुधवार नगर पर साप्ताहिक बाजार लगने का दिन निश्चित रहता है और  बाजार में आम दिनों से अधिक भीड़ बुधवार को होती है वहीं कोटवार संघ की ओर से पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं कि उनकी  दो मांगे हैं जिन्हें जल्द माना जाए।

Tags:    

Similar News