रेल यात्रियों के लिए फिर से रेल नीर सुविधा

रेल यात्रियों के लिए फिर से रेल नीर सुविधा

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-07 13:02 GMT
रेल यात्रियों के लिए फिर से रेल नीर सुविधा

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  एक बार फिर यात्रियों के लिए रेल नीर की सुविधा शुरू हो गई है। हालांकि, यात्रियों की संख्या कम रहने कारण एक्टिव स्टेशन पर सीधे प्लांट से पानी भेजा जा रहा है, जिसमें नागपुर समेत बल्लारशाह स्टेशन शामिल है। धीरे-धीरे नागपुर विभाग के सभी स्टेशनों पर रेल नीर उपलब्ध कराने की कोशिश आईआरसीटीसी की जा रही है। 

दूसरी कंपनियों पर निर्भरता खत्म : कोरोना संक्रमण के बाद से पूरी ट्रेन व्यवस्था ठप पड़ गई थी। धीरे-धीरे गाड़ियों को शुरू किया गया। यात्रियों की संख्या कम होने के कारण रेल नीर को शुरू नहीं किया गया था। वर्तमान में 40 प्रतिशत रेलगाड़ियां शुरू हो गई हैं। नागपुर मंडल के कुछ स्टेशनों यात्रियों की भीड़ भी जमने लगी है। इसे देखते हुए आईआरसीटीसी ने 4 नवंबर फिर रेल नीर की सुविधा देना शुरू कर दिया है। प्रतिदिन नागपुर व बल्लारशाह स्टेशन पर पानी भेजा जा रहा है। यात्रियों को अब बोतलबंद पानी के लिए किसी अन्य कंपनियों के पानी पर निर्भर नहीं रहना पड़ रहा है। 

प्लांट शुरू हो गया है
श्रमिक ट्रेनें चलने पर रेल नीर प्लांट को कुछ समय के लिए शुरू किया था, लेकिन फिर बंद कर दिया गया था। 4 नवंबर से पुन: नीर प्लांट शुरू कर दिया गया है। नागपुर व बल्लारशाह स्टेशन पर बोतल बंद पानी यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है। 
-ए. सिद्दीकी, एरिया मैनेजर, आईआरसीटीसी, नागपुर

Tags: