प्लास्टिक उत्पादन कारखाने पर छापा , माल जब्त

वर्धा प्लास्टिक उत्पादन कारखाने पर छापा , माल जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-27 12:25 GMT
प्लास्टिक उत्पादन कारखाने पर छापा , माल जब्त

डिजिटल डेस्क,  वर्धा। प्रदूषण नियंत्रण मंडल के नागपुर के पथक ने छापा मारकर प्लास्टिक का उत्पादन कर रहे एक कारखाने से भारी मात्रा में सामग्री जब्त की है। यह कार्रवाई महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के नागपुर के प्रादेशिक अधिकारी अशोक करे, उप प्रादेशिक अधिकारी आनंद काटोले के मार्गदर्शन में क्षेत्र अधिकारी मनोज वाटाने ने की। वर्धा के एमआईडीसी क्षेत्र में चोरी छिपे सिंगल यूज प्लास्टिक का उत्पादन शुरू होने की जानकारी के आधार पर मंडल के पथक ने सोमवार की रात 7.30 बजे एमआईडीसी के ओम प्लास्टिक कारखाने पर छापा मारा। इस समय कारखाना के मािलक संजय शादिजा के इस कारखाने में 1 टन प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का माल पाया गया। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक सहित कुल डेढ़ टन माल छापामार कार्रवाई में जब्त किया गया। कारखाना मालिक पर 10 हजार रुपए का प्राथमिक जुर्माना लगाया गया है।
 

Tags: