पुष्कर मेला रहेगा तंबाकू व शराबमुक्त
प्राणहिता नदी तट पर आयोजन पुष्कर मेला रहेगा तंबाकू व शराबमुक्त
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा (गड़चिरोली)। तहसील के प्राणहिता नदी पर बुधवार 13 से 24 अप्रैल तक पुष्कर मेला आयोजित होने वाला है। यह मेला शराब व तांबाकूमुक्त करने के लिए तहसील प्रशासन, मुक्तिपथ अभियान संयुक्त रूप से प्रयास करनेवाला है। अवैध शराब व तांबाकू िवक्रेताओं पर दस्ते के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की जानेवाली है। संदर्भ का नियोजन के लिए 7 अप्रैल को तहसीलदार जीतेंद्र शिकतोडे की अध्यक्षता में तहसील समिति की बैठक हुई। इस समय मुक्तिपथ तहसील समिति के सदस्य, संवर्ग विकास अधिकारी विकास घोडे, नायब तहसीलदार एच. एस. सय्यद, पी. आर. पप्पुलवार, मुक्तिपथ अभियान के उपसंचालक संतोष सावलकर, पुलिस निरीक्षक शीतल धविले, तहसील संगठक सुनीता भगत, गुट शिक्षणाधिकारी डी. वाय. कांबले, महेश नीलम, भगवंतराव महाविद्यालय के प्राचार्य एस. एच. शेंडे, डा. कलोडे, शंकर गग्गूरी उपस्थित थे। पुष्कार मेला शराब व तांबाकूमुक्त करने के लिए शराब, तंबाकू मुक्त मेला, कानून की जानकारी देनेवाले बैनर जगह-जगह लगाए जाऐंगे। साथ ही मुक्तिपथ टीम स्वतंत्र निरीक्षण करनेवाली है।
अवैध शराब व तांबाकू विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा निर्णय बैठक में लिया गया। "