वनपट्‌टेधारक किसानों की धान खरीदी करें

विधायक गजबे से की मांग वनपट्‌टेधारक किसानों की धान खरीदी करें

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-11 10:54 GMT
वनपट्‌टेधारक किसानों की धान खरीदी करें

डिजिटल डेस्क , कुरखेड़ा (गड़चिरोली) । सरकार ने किसानाें के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केंद्र शुरू किया है, लेकिन सरकार ने आदिवासी क्षेत्र के किसानों को दिए वनपट्‌टेधारक किसानों की धान खरीदी नहीं किए जाने से किसानों को धान बिक्री के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के अनेक किसान वनजमीन पर फसलों का उत्पादन लेकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। इस वर्ष सरकार के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर वनपट्‌टे धारकों की धान खरीदी के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू नहीं किए जाने से वनपट्टे धारक किसान धान बिक्री से वंचित हैं। जिससे किसानों को धान बिक्री के लिए भारी परेशानी तथा वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार से वनपट्‌टे धारक किसानों की धान खरीदी करने की मांग आदिवासी विविध कार्यकारी सहकारी संस्था कुरखेड़ा के उपाध्यक्ष तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चांगदेव फाये ने आरमोरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक कृष्णा गजबे को सौंपे ज्ञापन में की है। 


 

Tags: