अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में फंसे 200 भारतीय, पंजाब CM अमरिंदर सिंह बोले- लोगों को बचाने में पंजाब सरकार करेगी मदद
सत्ता परिवर्तन अफगानिस्तान के गुरुद्वारे में फंसे 200 भारतीय, पंजाब CM अमरिंदर सिंह बोले- लोगों को बचाने में पंजाब सरकार करेगी मदद
डिजिटल डेस्क, अमृतसर। अफगानिस्तान की सत्ता तालिबान के हाथों में आने के बाद लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं, तालिबानी हमले के दौरान गुरुद्वारे में फंसे 200 सिखों को बचाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भारत सरकार से उन्हें बचाने की अपील की है। कैप्टन अमरिंदर ने एक ट्वीट करते हुए कहा, तालिबान के सत्ता हासिल करने बाद अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे में फंसे लगभग 200 सिखों सहित सभी भारतीयों को तत्काल निकालने की व्यवस्था करने के लिए मेरी सरकार उनकी सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए किसी भी तरह की मदद देने को तैयार है।
Urge @DrSJaishankar, MEA, GoI, to arrange for immediate evacuation of all Indians, including around 200 Sikhs, stuck in a Gurudwara in Afghanistan after the #Taliban takeover. My govt is willing to extend any help needed to ensure their safe evacuation. @MEAIndia
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) August 16, 2021
गौरतलब है कि रविवार को कैप्टन ट्वीट कर अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे किए जाने को लेकर चिंता जता चुके हैं। अमरिंदर ने कहा था कि भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान का गठजोड़ पहले ही चिंता का विषय है। देश की सीमाओं पर अधिक सतर्कता बरते जाने के लिए कैप्टन ने केंद्र सरकार से मांग की है।
बता दें कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीय को लाने वायुसेना सेना का विमान काबुल पहुंच चुका है। भारत के करीब 500 अधिकारी और संबंधित सुरक्षा कर्मचारी वहां फंसे हुए हैं। C-17 ग्लोबमास्टर विमान अफरा-तफरी के कारण सुबह ताजिकिस्तान में उतरना पड़ा था।अमेरिकी बलों द्वारा वहां भीड़ को नियंत्रित करने के बाद विमान अब काबुल में उतर पाया है।