01 नवंबर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन!
फोटोयुक्त निर्वाचक 01 नवंबर को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन!
डिजिटल डेस्क | शाजापुर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार शाजापुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र क्रमश: 167- शाजापुर, 168-शुजालपुर एवं 169-कालापीपल के कुल 830 मतदान केन्द्रो पर 01 नवंबर 2021 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। मतदान केन्द्रों पर 01 नवंबर से 30 नवंबर 2021 तक बीएलओ द्वारा दावे/आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। 13, 14, 20 एवं 21 नवंबर 2021 को विशेष कैम्प की तिथि आयोग द्वारा निर्धारित है, इन तिथियों में बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर दावे/आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।
01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं के फोटो निर्वाचक नामावली में नाम जोड़े जायेंगे एवं यदि किसी मतदाता के नाम कम करने अथवा विद्यमान पृविष्टि में संशोधन हो तो दावे/आपत्ति लिये जायेंगे। मतदान केन्द्र पर बीएलओ को प्राप्त दावे/आपत्तियों का अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निराकरण उपरांत मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 05 जनवरी 2022 को किया जायेगा।