पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई में संपन्न हुई जनभागीदारी समिति की बैठक
पन्ना पॉलिटेक्निक महाविद्यालय पवई में संपन्न हुई जनभागीदारी समिति की बैठक
डिजिटल डेस्क, पवई नि.प्र.। पवई के शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पवई श्रीमती भारती देवी मिश्रा की अध्यक्षता में समिति के सभी सदस्यों के बीच संस्था के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया साथ ही संस्था के विकास के लिए प्रमुख विषयों को एजेंडे में लाया गया। प्रमुख विषयों पर अनुमोदन प्राप्त हुए जनभागीदारी समिति की अध्यक्षता श्रीमती भारती देवी मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी पवई के द्वारा की गई बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में श्री पाठक उपस्थित रहे साथ ही संस्था के प्राचार्य अरविन्द कुमार त्रिपाठी, आरजीपीवी प्रतिनिधि डॉ. योगेंद्र राठौर, कोषालय प्रतिनिधि रवि, लोक निर्माण विभाग प्रतिनिधि आलोक श्रीवास्तव, संचालक एवं संस्था प्रतिनिधि उत्कर्ष श्रीवास्तव, महाविद्यालय व्याख्याता रामपाल कुशवाहा, जाहर सिंह, महिला अभिभावक श्रीमती ममता सोनी, श्रीमती जुम्मी बेगम, छात्र अभिभावक हक्कुलाल चौधरी, छात्र प्रतिनिधि कुं. सुप्रिया प्रजापति, आर.के. द्विवेदी, प्रतिपाल सिंह, कार्यशाला निर्देशक एन.पी. वर्मा, मुख्य लिपिक ज्ञानेंद्र सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अभिषेक नामदेव कंप्यूटर ऑपरेटर, रजनी प्रजापति कम्प्यूटर ऑपरेटर के साथ में संस्था के सभी कर्मचारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक नामदेव द्वारा किया गया।