कृषि रथ से पीएम फसल बीमा योजना का प्रचार

मार्गदर्शन कृषि रथ से पीएम फसल बीमा योजना का प्रचार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-29 09:33 GMT
कृषि रथ से पीएम फसल बीमा योजना का प्रचार

डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में कृषि रथ को जिलाधिकारी संजय मीणा के मार्गदर्शन में अति. जिलाधिकारी धनाजी पाटिल ने हरी झंडी दिखाकर जनजागृति मुहिम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ, रबी सीजन 2022 में चलाने के लिए सरकार ने मान्यता दी है।उक्त योजना सरकार भारतीय कृषि बीमा कंपनी के माध्यम से जिले में चलाया जा रहा है। फसल बीमा भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। उक्त योजना संदर्भ में व्यापक जनजागृति करने के लिए 26 से 31 जुलाई की अवधि में कृषिरथ द्वारा तहसील स्तर के बीमा कंपनी के तहसील प्रतिनिधि व कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी व कर्मचारी बीमा योजना संदर्भ में विस्तृत मार्गदर्शन करने वाले हैं। इससे अधिसूचित जगह का पर्यावरण संबंधी प्रतिकूल परिस्थिति से नुकसान होने पर किसानों को उसका मुआवजा मिल सकेगा। उक्त कृषि रथ को मंगलवार को जिला स्तर पर हरी झंडी दिखाकर व्यापक जनजागरण करने का आह्वान जिलाधिकारी संजय मीणा ने किया। इस अवसर पर निवासी उपजिलाधिकारी समाधान शेंडगे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी बसवराज मस्तोली, आत्मा प्रकल्प संचालक संदीप कराले, कृषि उपसंचालक अरुण वसवाडे, तहसील कृषि अधिकारी प्रदीप वाहणे, जिला मृदा सर्वेक्षण अधिकारी गणेश बादाले, तकनीकी अधिकारी सांख्यिकी शीतल खोबरागडे, जिला समन्वयक राकेश वायलालवार, राहुल नंदनवार, शुभम दुधबले आदि उपस्थित थे। 
 

Tags: