नवभारत सारक्षरता परीक्षा की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित 

ककरहटी नवभारत सारक्षरता परीक्षा की जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-18 09:03 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,ककरहटी नि.प्र.। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 19 मार्च 2023 को होने वाली नवसाक्षरों की परीक्षा के जन जागरण के लिए शासकीय कन्या हाई स्कूल प्रांगण में बुंदेली लोकगीतों का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम शाला के वरिष्ठ शिक्षक वीरेंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में बुंदेली गायक विजय कुमार शर्मा, शिक्षक मीना भारती, ईश्वरदीन साहू, अरविंद कुमार तिवारी शिक्षक, महेंद्र तिवारी अध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ पन्ना एवं संजय कुमार जैन सह समन्वयक साक्षरता जन शिक्षा केंद्र ककरहटी एवं जयपाल सिंह यादव शिक्षक, सतीश द्विवेदी अक्षर साथी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में जन जागृति का प्रचार-प्रसार करना एवं दिनांक १९ मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा में सभी नवसाक्षरों को केंद्र में आने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के पश्चात कैलाशनाथ त्रिपाठी द्वारा कलाकारों का आभार व्यक्त किया गया। 

Tags:    

Similar News