तिहाड़ जेल में कैदी को साथियों ने चाकू मारा, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली तिहाड़ जेल में कैदी को साथियों ने चाकू मारा, अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की तिहाड़ जेल में एक कैदी को उसके साथी कैदियों ने कथित तौर पर चाकू मार दिया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना शनिवार को जेल नंबर 3 में हुई। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने बताया कि कैदी की पहचान प्रकाश उर्फ चिनू के रूप में हुई है, जिस पर उसके वार्ड के तीन से चार कैदियों ने हाथ से बने चाकू से हमला किया था। हमले के दौरान 26 वर्षीय कैदी की जांघ और पीठ पर चाकू से वार किया गया। जेल कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर हाथापाई को रोका और घायल कैदी प्रकाश को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया।
ताजा जानकारी के अनुसार, प्रकाश का फिलहाल उपचार चल रहा है। यह घटना उस दिन की है, जब आईएएनएस को पता चला कि तिहाड़ जेल में पिछले आठ दिनों में पांच कैदियों की मौत हो गई है। महानिदेशक गोयल ने कहा है कि कैदियों की मौत अलग-अलग जेलों में हुई और किसी का भी किसी तरह की हिंसा से कोई लेना-देना नहीं था। गोयल ने कहा, इन सभी में परिस्थितियां पुरानी बीमारी या अन्य अज्ञात कारणों व प्राकृतिक कारणों का संकेत देती हैं। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार, प्रत्येक मामले में मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा जांच की जा रही है।
(आईएएनएस)