पूर्व प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्वाध्यायी परीक्षा 15 से 23 दिसम्बर तक होगी!

स्वाध्यायी परीक्षा पूर्व प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्वाध्यायी परीक्षा 15 से 23 दिसम्बर तक होगी!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-11-25 10:40 GMT
पूर्व प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक स्वाध्यायी परीक्षा 15 से 23 दिसम्बर तक होगी!

डिजिटल डेस्क | नीमच म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बौर्ड भोपाल द्वारा आयोजित पूर्व प्राथमिक (5वीं) एवं पूर्व माध्यमिक (8वीं) स्वाध्यायी परीक्षा 15 दिसम्बर 2021 से प्रारंभ होकर 23 दिसम्बर 2021 तक संचालित की जावेगी। इस परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी परीक्षा दे सकते है जो किसी भी शाला में दर्ज नही है अथवा प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने के पूर्व ही शाला का त्याग कर देते है। इनकी परीक्षाएं जिला नीमच स्थित ई.एफ.ए. स्कूल परीक्षा केन्द्र पर सम्पन्न होगी। आवश्यक होने पर परीक्षा तिथि एवं समय में परिवर्तन किया जा सकेगा जिसकी सूचना म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल की वेबसाईट पर परीक्षा केन्द्र पर तथा म.प्र.राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में उपलब्ध रहेगी।

जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नीमच में बताया कि परीक्षार्थी वेबसाईट के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी प्राप्त करें। विद्यार्थी को निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र दिखाने पर ही परीक्षा में सम्मिलित किया जावेगा। प्रवेश पत्र में यदि त्रुटि है तो त्रुटि पर लाल गोला बनाते हुए सही जानकारी अंकित कर केन्द्राध्यक्ष के माध्यम से mpsos@rediffmail.com पर मेल करवायें। त्रुटि सुधार हेतु केन्द्राध्यक्ष आवश्यक मूल दस्तावेज यथा पूर्व वर्ष की अंकसूची आदि से जांच करेंगे।

Tags:    

Similar News