प्रकाश एवं सीमा ने एक दूसरे को माला पहनाकर, एक साथ रहने का लिया वचन (खुशियो की दास्तां)!
(खुशियो की दास्तां)! प्रकाश एवं सीमा ने एक दूसरे को माला पहनाकर, एक साथ रहने का लिया वचन (खुशियो की दास्तां)!
डिजिटल डेस्क | उमरिया जिला न्यायालय उमरिया में आयोजित नेशनल लोक अदालत में चंदवार निवासी जोड़े को प्रधान एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने समझाईश देकर उन्हें साथ में रहने का वचन दिलाया , जिस पर वे राजी हो गये, और एक दूसरे को माला पहनाकर , एक साथ रहने का वचन लिया।
जिला मुख्यालय के प्रकाश बर्मन ,सीमा बर्मन निवासी चंदवार जिला सत्र न्यायाधीश के द्वारा दोनों को समझाइश देकर इनको एक बंधन सूत्र में जीवन साथ रहने के लिए संपूर्ण लिखा पढ़ी के साथ एक साथ रहने के लिए समझाइश दी गई और उन्हें जीवन यापन दुख सुख साथ साथ रहकर निभाने का वचन लिया। उनकी समझाईश पर दो बिछड़े परिवार एक हुए ।
दोनो के द्वारा एक दूसरे को माला पहनकर प्रसन्न होकर अपने घर गए। उनका कहना है कि नेशनल लोक अदालत में आज हम फिर से एक हो गये है और आगें जीवन भर एक साथ रहेंगे। उन्होने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य न्यायाधीशों को धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रस्तुतकर्ता गजेंद्र द्विवेदी