प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 - 13 सितंबर तक साढ़े 6000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त!

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 - 13 सितंबर तक साढ़े 6000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-14 09:17 GMT

डिजिटल डेस्क | रतलाम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के अंतर्गत नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। योजना के तहत 13 सितंबर तक 6844 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं जिनमें से 4370 आवेदनों की ईकेवाईसी कराई जा चुकी है। योजना की पात्रता के तहत जो एसईसीसी 2011 की सूची अनुसार पात्र हो, अनुसूचित जाति, जनजाति, गृहस्थी प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही, अंत्योदय योजना, वनवासी, अति पिछड़ा वर्ग, चाय और पूर्व चाय बागान, जनजातियां, द्वीप एवं नदी द्वीप में निवासरत, इस प्रकार उक्त 07 श्रेणी से संबंध रखती हो, इस हेतु पात्र श्रेणी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।

यदि आवेदिका उपरोक्त श्रेणी में नहीं आती हैं एवं गरीब गृहस्थी से संबंध रखती हैं तो योजना का हितग्राही होने के दावे के रूप में 14 बिंदुओं का घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। पात्र महिला हितग्राही अपने निकटतम गैस एजेंसी से संपर्क करके आवेदन कर सकती हैं। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एच. चौधरी ने बताया कि रतलाम जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 हेतु जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम शहर में एवं जिले की समस्त गैस एजेंसी पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित होकर नि:शुल्क गैस वितरण किया जाएगा।

Tags:    

Similar News