ताड़ोबा के कृत्रिम अभयारण्य का प्रस्ताव स्थगित करेंं

विधायक प्रतिभा धानोरकर ने सीएम से मुलाकात कर की मांग ताड़ोबा के कृत्रिम अभयारण्य का प्रस्ताव स्थगित करेंं

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-28 08:39 GMT
ताड़ोबा के कृत्रिम अभयारण्य का प्रस्ताव स्थगित करेंं

डिजिटल डेस्क,चंद्रपुर। चंद्रपुर जिले के ताडोबा अभयारण्य यह विश्व में वन्यजीवों के नैसर्गिक अधिवास के लिए प्रसिध्द है। ऐसा होने के बावजूद लोहारा में कृत्रिम अभयारण्य का प्रस्ताव है। जिससे कोअर जोन के पर्यटक संख्या घटकर पर्यटन राजस्व पर परिणाम होने की संभावना है। इस कारण कृत्रिम अभयारण्य के प्रस्ताव को स्थगिती देने की मांग कांग्रेस विधायक प्रतिभा सुरेश धानोरकर ने की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुंबई में प्रत्यक्ष भेट लेकर यह विषय रखा है। देश-विदेश से पर्यटन प्रेमियों को बाघों के साथ अन्य वन्यजीवों का मुक्त संचार ताडोबा अभयारण्य में होने के बावजूद ताडोबा प्रकल्प समीप बफर व कोअर जोन से सटे लोहारा समीप तैयार होनेवाले कृत्रिम अभयारण्य से पर्यटन की संख्या कम होकर सरकार का राजस्व घट सकता है।  चंद्रपुर से 150 किमी नागपुर में गोरेवाडा में कृत्रिम अभयारण्य होने से चंद्रपुर के ताडोबा अभ्यारण्य की आवश्यकता नही लगती। नए कृत्रिम अभयारण्य न करते हुए कोअर झोन के क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी कर बाघों के साथ अन्य वन्यजीवों का नैसर्गिक अधिवास रहे, इसके लिए ताडोबा प्रकल्प का कृत्रीम अभयारण्य के प्रस्ताव को स्थगिती देने की मांग विधायक प्रतिभा धानोरकर ने की है। 

Tags: