अपने भाई के साथ कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाने के बाद खुश है पूर्वा सिंघई “खुशियों की दास्तां”!

अपने भाई के साथ कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाने के बाद खुश है पूर्वा सिंघई “खुशियों की दास्तां”!

Bhaskar Hindi
Update: 2021-05-13 09:02 GMT
अपने भाई के साथ कोविड- 19 की वैक्सीन लगवाने के बाद खुश है पूर्वा सिंघई “खुशियों की दास्तां”!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नरसिंहपुर में 18 से 44 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोविड- 19 का टीकाकरण शुरू हो गया है। एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर वैक्सीन लगवाने के लिये पहुंचने वाले युवा बहुत उत्साहित दिखे। नरसिंहपुर की पूर्वा सिंघई एवं उनके भाई ने भी कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।

वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने कहा कि अब वे स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और अन्य सावधानियों के साथ- साथ वैक्सीन लगवाना भी बहुत जरूरी है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं और जिले के साथ-साथ देश-प्रदेश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने में सहभागी बनें।

उन्होंने बताया कि कोविन एप पर एक दिन पूर्व स्वयं एवं भाई का पंजीयन करवाया। पंजीयन पूर्ण होने के बाद एसएमएस प्राप्त हुआ और वे एमएलबी मे बनाये गये टीकाकरण केंद्र पर समयानुसार पहुंचे।

Tags:    

Similar News