बेरोजगारी भत्ते की बघेल की घोषणा पर सियासी सवाल, रमन सिंह बोले - बेरोजगारों को 4 साल का पूरा 12 हजार करोड़ देना चाहिए
रायपुर बेरोजगारी भत्ते की बघेल की घोषणा पर सियासी सवाल, रमन सिंह बोले - बेरोजगारों को 4 साल का पूरा 12 हजार करोड़ देना चाहिए
डिजिटल डेस्क, रायपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा जगदलपुर में की गई बेरोजगारों को भत्ता देने की घोषणा पर सियासी सवाल खडे होने लगे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इसे पुरानी घोषणा बताते हुए कहा ‘क्या कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ आखरी छह महीनों के लिए था। राहुल गांधी के वादे के अनुरूप 4 साल का बकाया 12 हजार करोड़ तत्काल बेरोजगारों को दिया जाना चाहिए।’ रमन सिंह ने इस मामले में कांग्रेस को घेरते हुए ट्रिवट करते हुए लिखा ‘ 2018 में राहुल गांधी ने बेरोजगारी भत्ते की घोषणा की थी, इसके बाद फिर से भूपेश बघेल चुनावी साल में दोबारा यही घोषणा करके क्या सिद्ध करना चाहते हैं!’ उन्होंने कहा चुनाव सामने देखकर बेरोजगारी भत्ता याद आ गया। चार सालों में जिस कांग्रेस ने सिर्फ घोषणा की उनसे क्रियान्वयन की कोई उम्मीद नहीं है।