चावल ढुलाई मामले में पुलिस ने किया अपराध दर्ज
वाशिम चावल ढुलाई मामले में पुलिस ने किया अपराध दर्ज
डिजिटल डेस्क, मंगरुलपीर(वाशिम)। चावल के 457 बोरों की संदिग्ध ढुलाई मामले में आपूर्ति विभाग ने बुधवार को ट्रक को कब्ज़े में लिया था । इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगरुलपीर तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग की निरीक्षण अधिकारी रुपाली केशवराव सोलंके ने शिकायत दी थी की मंगलवार 26 जुलाई को उन्हें ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 6256 में चावल की संदिग्ध ढुलाई किए जाने की सूचना मिली । जिसके बाद उन्होंने इस ट्रक को तलाश करने के बाद उसे पुलिस स्टेशन में जमा किया । इस वाहन के चालक से पुछताछ करने के बाद ट्रक में भरा चावल अजीज खान छोटे खान का होने की बात पता चली । वाहन में भरा चावल संदिग्ध होने से तहसीलदार के पत्र के मद्देनज़र बुधवार 27 जुलाई को जांच करने पर वाहन में 457 बोरे चावल पाया गया । इनमें से 123 बोरों पर शासकीय स्टैम्पिंग पाया गया तो 12 बोरों पर गेंहू की शासकीय स्टैम्पिंग मिली । इस कारण चावल शासकीय होने का संदेह होने के कारण फरियादी ने चावल के मालिक अजीज खान छोटे खान, वाहन क्रमांक एमएच 40 बीजी 6256 के वाहन मालिक और वाहन चालक के खिलाफ जीवनावश्यक वस्तू अधिनियम के अंतर्गत शिकायत की । इस कारण पुलिस ने जीवनावश्यक अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया है ।