शिकार के लिये फैलाये गए करण्ट के चार आरोपियों को पुलिस ने पकडा

ककरहटी शिकार के लिये फैलाये गए करण्ट के चार आरोपियों को पुलिस ने पकडा

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-06 11:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!


डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी के आसपास के जंगलों जहाँ से भी किसी तरह की विद्युत लाईन निकली है वन्य जीवों के शिकार  के लिये लग्गी लगाकर कर रात्रि मे करेण्ट का जाल फैलाकर शिकारी शिकार करते हैं लेकिन कभी पकड़े नहीं गये। ०४-०५ नवम्बर की रात्रि सुअर के शिकार के लिये ककरहटी के जंगल से लगे वरूआ हार मे ग्यारह हज़ार केव्हीए लाईन से जीआई तार के विछाये जाल में स्वयं एक शिकारी फंस गया। जिसके चलते करेण्ट से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस इसी घटना ने वन्य जीवों के शिकारियों की करामात खोल दी। चूंकि पुलिस को वन्य जीवों के शिकार करने के औजार मृतक के पास से घटना स्थल पर मिले थे जिनसे यह तो निश्चित था कि शिकारी मृतक के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं इस घटना के वाद एसआई सुयश पाण्डेय ने अपने पुलिस वल के साथ त्वरित कदम उठाते हुये शिकार की घटना मे शामिल मृतक के चार साथियों को भी 24 घण्टे में गिरफ्तार कर धारा 304, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। चार में से तीन आरोपी ककरहटी के हैं व एक अन्य जनवार ग्राम का निवासी है। 

Tags:    

Similar News