तीन अपहृत बालिकाओं को पुलिस ने किया दस्तयाब

पन्ना तीन अपहृत बालिकाओं को पुलिस ने किया दस्तयाब

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-22 10:48 GMT
तीन अपहृत बालिकाओं को पुलिस ने किया दस्तयाब

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस द्वारा अपहृत तीन बालिकाओं को दस्याब कर उनको परिजनों सौपे जाने की कार्यवाही की गई। पन्ना कोतवाली तथा शाहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्ज प्रकरणोंं में जिन तीन बालिकाओं को दस्तायब किया गया है उनमें से एक बालिका का अपहरण १५ साल पूर्व हुआ था। जिस पर पन्ना कोतवाली में अपराध क्रमांक ६६/०८ धारा ३६३ आईपीसी प्रचलित है। बालिका को पुलिस की टीम द्वारा दिनांक २१ मार्च २०२३ को बहरोर जिला अलवर राजस्थान से दस्तायब किया गया है। पुलिस ने बताया कि अपराध प्रकरण में १० हजार रूपए का इनाम घोषित है। इसके अलावा अपहरण से संबंधित दो अन्य मामलों में भी पुलिस टीम द्वारा अपहृत  बालिकओं को दस्तायब किए जाने की जानकारी दी गई है जो दो बालिकायेंं दस्तायब हुई है उनके एक के  अपहरण को लेकर शाहनगर थाना क्षेत्र में अपराध क्रमांक २५३/२२ धारा ३६३ आईपीसी तथा दूसरी के अपहरण को लेकर पन्ना कोतवाली मेंं अपराध क्रमांक ९२८/२२ धारा ३६३ आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। शाहनगर थाना क्षेत्र प्रकरण में अपहृत  बालिका को दिनांक १८ मार्च २०२३ को नागौर राजस्थान से दस्तायब किया गया है। इस प्रकरण में १० हजार रूपए का इनाम घोषित है। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध क्रमांक ९२८/२२ के प्रकरण अपहृत  बालिका गिलोथ जिला अलवर से दस्तायब किया गया है। पुलिस ने बताया कि दस्तायब की गई तीनों बालिकाओं को उनके परिजनों को सौपे जाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाहियों में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरुण सोनी, थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक भगवान सिंह, उपनिरीक्षक अशोक  गौतम, घनश्याम मिश्रा, प्रज्ञा परोहा, सहायक उपनिरीक्षक भैयामन, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेंद्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं पुलिस टीम में शामिल शिवस्वरूप तिवारी, आरक्षक दीपप्रकाश सोनकिया, हरिशचंद्र्र निनामा, महिला आरक्षक सृष्टि तिवारी, रश्मि गौर का सराहनीय योगदान रहा। 

Tags:    

Similar News