पुलिस ने एक रात में २९७ वारंटियों को दबोचा, २७४ गुंडे और बदमाशों से की पूछताछ
कॉम्बिंग गश्त पुलिस ने एक रात में २९७ वारंटियों को दबोचा, २७४ गुंडे और बदमाशों से की पूछताछ
डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। जिले में कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने और अपराधियों पर नकेल कसने समय-समय पर पुलिस कॉम्बिंग गश्त कर रही है। इसीक्रम में शनिवार-रविवार दरमियानी रात जिला पुलिस टीम ने पूरे जिले में मुहिम चलाकर एक साथ कॉम्बिंग गश्त की है। नाइट कॉम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने एक रात में गिरफ्तारी वारंटी, फरारी वारंटी, स्थाई वारंटी, इनामी बदमाश समेत अन्य अपराधों के फरार २९७ आरोपियों की धरपकड़ की। इसी के साथ २७४ गुंडे और बदमाशों की चैकिंग की गई।
एसपी विनायक वर्मा के निर्देशन में शनिवार रात संपूर्ण जिले में एक्टिव पुलिस टीमों ने २९७ वारंटियों की गिरफ्तारी की है। इसके अलावा गुंडे और बदमाशों की चैकिंग कर पूछताछ की गई। इसी के साथ ६१ छोटे-बड़े कबाडिय़ों के ठिकानों पर दबिश देकर जांच की गई। गश्त के दौरान पुलिस टीमों ने ११ अवैध शराब कारोबारियों की धरपकड़ कर ८९ लीटर अवैध शराब जब्त की।
आठ गुमशुदा लोगों को परिजनों से मिलाया-
कॉम्बिंग गश्त के दौरान फरार वारंटियों की धरपकड़ के अलावा पुलिस टीमों ने आठ गुमशुदा लोगों को खोज निकाला। गुम इंसानों की दस्तयाबी कर पुलिस टीम ने उन्हें परिजनों केे हवाले किया।
एक रात में हुई कार्रवाई...
स्थाई वारंटी- ३९
गिरफ्तारी वारंटी- १४६
अवैध शराब कारोबारी- ११
आदतन अपराधियों से पूछताछ...
१०० निगरानी बदमाशों की चैङ्क्षकग
१७४ गुंडा बदमाशों की चैङ्क्षकग।
६१ कबाडियों की चैकिंग।