स्काउट गाइड कोविड वैक्सीनेशन प्रचार में ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाएं- अपर कलेक्टर
शहडोल स्काउट गाइड कोविड वैक्सीनेशन प्रचार में ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका निभाएं- अपर कलेक्टर
डिजिटल डेस्क, शहडोल। नगरपालिका क्षेत्र शहडोल के विभिन्न वार्डों में कोरोना महामारी से बचावं के लिए कोविड वैक्सीनेशन कराने तथा साफ-सफाई व स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता रैली नगरपालिका शहडोल एवं शिक्षा विभाग के सौजन्य से आज कलेक्ट्रेट शहडोल से रवाना की गई। यह रैली गढ़ी सोहागपुर वार्ड नं.4 एवं 5 में लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश जन-जन तक पहुंचाया एवं रैली का समापन वापस कलेक्ट्रेट परिसर में हुआ। कोविड-19 वैक्सीनेशन कराने एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश नगरपालिका शहडेाल के विभिन्न वार्डों में स्काउट गाइड रैली के माध्यम से दिया जाएगा। स्काउट गाइड्स रैली को सम्बोंधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा ने कहा कि, कोविड का दोनों टीका लगवाने में किसी प्रकार का लापरवाही न किया जाए, आप लोग ब्रांड एम्बेसडर बन कर यह संदेश जन-जन तक पहुंचाए, अपने स्वजनों, परिचितों को टीकाकरण कराने हेतु समझाइश देवें तथा सक्रिय सहभागिता एवं सहयेाग के साथ टीकाकरण महा अभियान में अपना सहयेाग प्रदान करें। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री रणजीत सिंह, सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री अमित तिवारी, डीटीसी श्री राकेश पाण्डेय, श्री जीसी मिश्रा, श्री शिवकुमार तिवारी एवं प्राचार्य सेट्रंल एकेडमी श्री संजय मिश्रा, श्री शरद गौतम सहित नगरपालिका एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षा तथा जिले के स्काउट गाइड उपस्थित थें।