लोग मृत पड़े थे फिर भी नेताओं के भाषण चल रहे थे : वडेट्टीवार

चंद्रपुर लोग मृत पड़े थे फिर भी नेताओं के भाषण चल रहे थे : वडेट्टीवार

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-25 09:42 GMT
लोग मृत पड़े थे फिर भी नेताओं के भाषण चल रहे थे : वडेट्टीवार

डिजिटल डेस्क,  चंद्रपुर। खारघर में आयोजित महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह कडी धूप में होने से 14 श्री सदस्यों की मौत हुई। दोपहर 12 बजे के दौरान लोग धूप के कारण मृत पड़े थे और नेताओं के भाषण चल रहे थे। एम्बुलेंस के सायरन भी बज रहे थे, किंतु संज्ञान नहीं लिया गया। सरकार के पाप के कारण ही लोगों की जान गई है। प्रायश्चित करने की आवश्यकता है। राज्य सरकार के िनयोजन शुन्य आयोजन के कारण यह घटना हुई है। इसलिए यह सरकार निर्मित हत्या है। जिम्मेदार लोगों ने इसकी जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए और घटना पर चर्चा करने के लिए दो दिन का विशेष अधिवेशन लिया जाए, ऐसी मांग कांग्रेस के पूर्व मंत्री तथा विधायक विजय वडेट्टीवार ने 24 अप्रैल को चंद्रपुर के रेस्ट हाउस में आयोजित पत्र परिषद में की।  उन्हांेने आरोप लगाया कि, इस घटना के बाद अप्पासाहेब धर्माधिकारी पर दोष मढ़ने का प्रयास सत्ताधारियों द्वारा किया जा रहा है।   गृहमंत्री अमित शहा और राज्य सरकार ने इसके माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास तो नहीं किया? ऐसा सवाल उपस्थित हो रहा है। इस घटना में 14 लाेग मृत होने की बात कही गई, किंतु मौत का आंकड़ा 50 से अधिक होने का अनुमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि, जिस इवेंट कंपनी को नियोजन का टेंडर दिया था उस कंपनी ने दूसरे कंपनी को ही लगभग 6 करोड़ में काम दिया। ऐसे में बाकी 8 करोड़ रुपए गए कहां? इसकी भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, ऐसे कार्यक्रम सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से होते हैं। पत्र परिषद में कांग्रेस ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रकाश देवतले, शहर अध्यक्ष रामू तिवारी, दत्तात्रेय, नंदू नागरकर, रमीज शेख आदि उपस्थित थे। 
 

Tags:    

Similar News