गड्ढों से पटी सड़क को लेकर भड़के बोरगांववासी
उग्र आंदोलन की चेतावनी गड्ढों से पटी सड़क को लेकर भड़के बोरगांववासी
डिजिटल डेस्क, गोंदिया । तिरोड़ा विधानसभा क्षेत्र तथा गोरेगांव तहसील अंतर्गत आने वाले बोरगांव, कुरहाड़ी, कवलेवाड़ा मार्ग पर इतने जानलेवा गड्ढे पड़ गए हैं कि इस मार्ग से गुजरना किसी खतरे से खाली नहीं है। इस मार्ग के गड्ढों ने नागरिकों की राह रोक दी है।
आखिरकार, बोरगांववासियों ने निर्णय लिया है कि यदि 4 जनवरी तक समस्या का हल नहीं निकला तो 5 जनवरी को बाेरगांववासी सड़क पर उतरकर तीव्र आंदोलन करेंगे। इस तरह की जानकारी बोरगांववासियों ने निवेदन के माध्यम से जिप सभापति संजय टेंभरे, तहसीलदार, पंस सभापति मनोज बोपचे, जिप सदस्य शैलेष नंदेश्वर, थानेदार पुलिस स्टेशन गोरेगांव को दी है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई है कि बोरगांव, कवलेवाडा, कुरहाडी मार्ग पर जगह -जगह पड़े गड्ढों के कारण सड़क और गड्ढों को पहचानना मुश्किल हो गया है। इस मार्ग से स्कूल के विद्यार्थी, एम्बुलेंस के साथ नागरिक एवं मानव विकास तथा एसटी बसेस चलती है। लेकिन जानलेवा गड्ढे निर्माण होने के कारण कुछ दिन पूर्व रापनि ने एसटी सेवा बंद कर दी थी।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़कों पर इतने जानलेवा गड्ढे निर्माण हो गए कि रात के दौरान आवागमन बंद हो जाता है। इस संदर्भ में अनेकों बार ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत की मांग की। लेकिन इस ओर अनदेखी की गई है। आखिरकार ग्रामवासियों ने आक्रामक भूमिका लेते हुए सड़क पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है। बताया गया है कि 4 जनवरी तक सड़क निर्माण का हल नहीं निकला तो 5 जनवरी को सड़क पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।