मरीजों की रक्त की कमीं न पडे, गांव-गांव लगाये जायें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: डॉ. सुधीर सिंह चौहान

पन्ना मरीजों की रक्त की कमीं न पडे, गांव-गांव लगाये जायें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: डॉ. सुधीर सिंह चौहान

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-07 07:05 GMT
मरीजों की रक्त की कमीं न पडे, गांव-गांव लगाये जायें स्वैच्छिक रक्तदान शिविर: डॉ. सुधीर सिंह चौहान

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पन्ना जिला अस्पताल में पदस्थ शल्य क्रिया विशेषज्ञ डॉ. सुधीर सिंह चौहान ने कहा कि जिला चिकित्सालय पन्ना में हाइड्रोसिल पथरी तथा कई अन्य जटिल ऑपरेशन इमरजेंसी हालत में करने पड़ते हैं। ऐसे में ब्लड बैंक में सभी गु्रप का ब्लड होना अनिवार्य रूप से जरूरी है। ऑपरेशन के दौरान यदि समय पर ब्लड नहीं मिल पाता है तो मरीज का जीवन भी जा सकता है। डॉ. श्री चौहान ने बताया कि विगत दिनों जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आग लग जाने के कारण जो ब्लड बैंक में रक्त का स्टोर  था वह नष्ट हो चुका है। इसलिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में वर्तमान में रक्त का अभाव बना हुआ है। जिलेभर से कई मरीज आते हैं जिनका ऑपरेशन होना रहता है और उनका रक्त भी कभी-कभी कम निकलता है। ऐसी परिस्थिति में उन्हें रक्त चढ़ाना अनिवार्यता है। परिवार के लोग बदले में रक्त देने तैयार रहते हैं मगर कई बार परिवार के सदस्यों का रक्त मरीज से मिलान नहीं हो पाता है। ऐसी परिस्थिति में ब्लड बैंक में रक्त स्टोर में रहने के कारण मरीज के परिजन बदले में रक्त प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. चौहान ने जिले के सभी समाजसेवियों, जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों से आग्रह किया है कि अपने आसपास गांव कस्बे में रक्तदान शिविर का आयोजन करें जिससे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त का स्टोर हो सके और मरीजों को समय पर रक्त प्राप्त हो सके। 

Tags:    

Similar News