नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने समर्थको के साथ मिलकर सीईओ पर किया जानलेवा हमला,दौड़ाकर पीटा
नगर परिषद अध्यक्ष ने अपने समर्थको के साथ मिलकर सीईओ पर किया जानलेवा हमला,दौड़ाकर पीटा
डिजिटल डेस्क, सतना। यहां नगर परिषद के अध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर परिषद के सीईओ के साथ प्राणघातक मारपीट कर दी । इस घटना को लेकर पूरे शहर में सनसनी व्याप्त हो गई । इस संबंध में बताया गया है कि नगर परिषद रामनगर की बैठक के दौरान हुए कातिलाना हमले में नगर पंचायत के सीईओ देवरत्नम सोनी घायल हो गए। उनका सिर फट गया। चार टांके लगाए गए हैं। यहां के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि हत्या की कोशिश के आरोप में नगर पंचायत के अध्यक्ष रामसुशील पटेल ,अविनीश पटेल,शिवशंकर पटेल और महेन्द्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि बैठक के दौरान भाजपा नेता और नगर पंचायत के अध्यक्ष रामसुशील पटेल ने समर्थकों समेत सीईओ को घेर कर लाठी डंडों से पिटाई की।
पुलिस ने बताया कि दोपहर एक बजे रामनगर स्थित नगर पंचायत के कार्यालय में नगर परिषद की बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान कुछ फाइलों में दस्तखत को लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष रामसुशील पटेल ने सीईओ देवरत्नम सोनी से बदसलूकी कर दी। सीईओ ने प्रतिकार किया तो अध्यक्ष ने फोन कर फौरन गुर्गे बुला लिए। सभी लाठी डंडों से लैस थे। आरोपी अविनीश पटेल , शिवशंकर पटेल महेन्द्र पटेल और अन्य ने आते ही सीईओ सोनी पर लाठी डंडों से प्रहार करना शुरु कर दिया। आरोप है कि अध्यक्ष रामसुशील ने भी डंडों से सीएमओ पर प्रहार किए। इस अप्रत्याशित हमले से हतप्रभ सीएमओ जैसे-तैसे कार्यालय से जान बचाकर भागे। अध्यक्ष समेत सभी आरोपियों को हत्या की कोशिश, जान से मारने की धमकी, सरकारी कामकाज में बाधा और शासकीय संपत्ति को छति पहुंचाने के आरोप में आईपीसी के सेक्सन 307, 353 , 332, 294,506, 327 और 34 के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।