ओवर लोड ऑटो पलटा, ६ घायल घायल हुई छात्राएं नहीं दे पाई परीक्षा

छिंदवाड़ा ओवर लोड ऑटो पलटा, ६ घायल घायल हुई छात्राएं नहीं दे पाई परीक्षा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-15 10:14 GMT
ओवर लोड ऑटो पलटा, ६ घायल घायल हुई छात्राएं नहीं दे पाई परीक्षा

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के चौपाल सागर के पास मंगलवार सुबह ओवर लोड ऑटो स्कूटी सवार महिलाओं को टक्कर मारने के बाद पलट गया। हादसे में स्कूटी सवार युवती समेत आटो में बैठे ५ यात्री घायल हुए हैं। टीआई राकेश भारती ने बताया कि मंगलवार सुबह ११.१५ बजे करीब चौपाल सागर के पास ऑटो क्रमांक एमपी-२८ आर ४३७८ पलटने की सूचना मिली थी। मौके से ऑटो सवार ईसरा उमरिया निवासी शिवानी वर्मा, काजल वर्मा, सुनीता, सुमन पाल और सागर वर्मा को चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल भेजा गया था। वहीं स्कूटी सवार युवती को भी मामूली चोट लगने से उसका उपचार कराया गया। ऑटो सवार गल्र्स कॉलेज की दो छात्राओं को भी चोट आई है, जिसके कारण वे परीक्षा देने से वंचित रह गई।

क्षमता से ज्यादा थी सवारी

ऑटो में क्षमता से ज्यादा यात्री को बैठाया गया था। बताया जाता है कि सवारी ऑटो में करीब ९ यात्री बैठे हुए थे। पुलिस व परिवहन के अमले की कार्रवाई नहीं होने की वजह से ओवर लोडिंग थम नहीं रही है।
महिलाओं को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
ऑटो चालक दीपक नाथ का कहना है कि स्कूटी सवार महिलाओं के बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। हालांकि पुलिस ने घायलों की शिकायत पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Tags:    

Similar News