पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निपटारा करेगी  ‘आऊटरी प्रोग्राम’ टीम

चंद्रपुर पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निपटारा करेगी  ‘आऊटरी प्रोग्राम’ टीम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-25 09:51 GMT
पूर्व सैनिकों की समस्याओं का निपटारा करेगी  ‘आऊटरी प्रोग्राम’ टीम

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । जिले के पूर्व सैनिक, सैनिक विधवा व पेन्शनधारक निर्भर निवृत्ति वेतन संदर्भ में समस्याओं का निवारण करने आऊटरी प्रोग्राम अंतर्गत डीपीडीओ सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेन्नई, विशाखापटणम व गार्डस रिकॉर्ड कार्यालय कामठी से विशेष टीम पहुंची। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर जिलाधिकारी श्रीकांत देशपांडे के हाथों किया गया। इस अवसर पर कर्नल विकास वर्मा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन दीपक लिमसे आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर श्रीकांत देशपांडे ने सैनिकांें के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की व ज्यादा से ज्यादा पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक विधवा व पेन्शनधारकों ने स्पर्श आऊटरी प्रोग्राम का लाभ लेने का आह्वावान किया।  

सैनिकांें को किसी भी कार्यालयीन कार्य में तत्काल मदद कर उनके प्रश्न प्राथमिकता से हल करने के आदेश दिए।  कैप्टन दीपक लिमसे ने प्रस्तावना में स्पर्श आऊरिच प्रोग्राम का महत्व बताया। सैनिकांें के पेंशन संदर्भ में उन्हे तत्काल लाभ प्राप्त कर दिया जाएगा। साथ ही पूर्व सैनिकांें को उनके पेंशन की महत्वपूर्ण जानकारी तत्काल उपलब्ध होगी। मेजर कुलदीप सिंह, गार्डस रिकॉर्ड कार्यालय कामठी ने भी स्पर्श प्रोग्राम पर जानकारी देते हुए निवृत्तिवेतन धारकांें काे महत्व बताया। कर्नल विकास वर्मा ने उपस्थित सभी पूर्व सैनिक, पूर्व सैनिक विधवा व पेन्शनधारक निर्भर की समस्या से अवगत होकर उनका शीघ्र निवारण करने का आश्वासन दिया। 

Tags:    

Similar News